• दीपावली की पूर्व संध्या पर मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने बनवासी बच्चों में  स्कूल बैग मिठाई‚कापी ‚किताब ‚ड्राइंग बाक्स व अन्य सामग्रियां का किया वितरण
  • बच्चों ने लगाये भारत माता की जय के नारे‚कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बन्दना तो समापन राष्ट्रगान के साथ

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज के सौजन्य से  सबकी बने दिवाली के तहत  एक सौ चालीस वनवासी व अति पिछडे  वर्ग के बच्चों को बैग ‘किताब ‘कापी’ मिष्ठान ‘ लाई’ ड्राइंग बाक्स वितरण किया गया। यह कार्यक्रम दीपावली की पूर्व तिथि पर 30 अक्टूबर बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चकिया की मदर टेरेसा कही जाने वाली माता डाँ गीता शुक्ला रही।

140  बनवासी बच्चों में शिक्षा सामग्री स्कूल बैग ‘किताब ‘कापी’ मिष्ठान ‘ लाई’ ड्राइंग बाक्स का वितरण

बतादें कि मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी पोस्ट न्यूज दिपावली व  व होली के साथ ही साथ अन्य अवसरों पर भी संस्था द्वारा लगातार नौगढ़, चकिया सहित जिले के पिछ़डे क्षेत्रों में पहुंचकर दबे कुचले व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे छात्रों जिनके पास वाकई कोई साधन नही है उन्हे स्कूल बैग ‚कपडे व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण करता है।  इसी क्रम में पहली बार अति पिछडा क्षेत्र कौडिहार गाँव के बनवासी छात्रों सहित अन्य छात्रों के बीच यह कार्यक्रम आयोजित गया।

बच्चे ही हमारे कल‚इनका शिक्षित होना जरूरी – डॉ गीता शुक्ला

वनवासी समाज को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाँ गीता शुक्ला ने कहा कि किसी भी सामाज के उत्थान के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षित होकर ही हम अपने समाज व परिवार को प्रगति के मार्ग पर आगे ले जा सकतें हैं। मैने 50 वर्षो तक इस क्षेत्र में कार्य किया है। और समाज की सेवा करती चली आ रही हॅू । उन्होंने मौजूद बच्चों से कहा कि आप ही हमारे कल हो। आप मन लगाकर पढों जिससे आप के परिवार के साथ ही साथ गाँव ‘क्षेत्र जिला व प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन हो। उन्होने कहा कि मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज आज किसी पहचान को मोहताज नही है। आज जैसे ही हमे ज्ञात है यह चैनल एक सौ से अधिक देशो में देखा जा रहा है।उन्होने कहा कि यह बैग नही आप का भविष्य है आप इसमें अपने पठन पाठन की सामग्री लेकर स्कूल आवों और यह जो लाई मिठाई व स्टेशनरी मिल रही है जिससे आप दीपावली की खुशिया मनावो।

शिक्षा बेहद जरूरी है इसके बगैर हमें निरर्थक जीवन जीना होगा –बृजेश

वही सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह चौहान  ने कहा कि शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा के बगैर हमें निरर्थक जीवन जीना होगा। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार शिक्षा ग्रहण करने के लिए तमाम नई-नई योजनाएं चल रही हैं। ताकि पिछड़े क्षेत्र के वनवासी, गरीब, मजदूर के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर वह अपनी ऊंचाइयों को छू सके व अपने हक की लड़ाई लड़ सके।जिसके लिए यह खबरी न्यूज का प्रयास काबिले तारीफ है।